चीन के सबसे धनी व्यकती जैक मा की जीवनी - Jack Ma Success Story

हारने वाले हमेशा असफलता के डर के बारे मे सोचते है । 
लेकिन जीतने वाले हमेशा सफलता के पुरस्कार के बारे मे सोचते है ।  

Jack Ma Success Story


जैक मा का जन्म 10 सितम्बर 1964 को चीन के जेजिंआंग प्रान्त के हनहाजू गॉव  मे हुआ था । जब वे 
13 साल के थे ,तभी उन्हों ने अँग्रेजी सिखनी शुरू कर दी थी। ऐसा चीन मे बहुत ही कम लोग करते थे 
,क्योकि उस समय चीन की प्रमुख भाषा चीनी थी ,और अँग्रेजी सीखना जरूरी नहीं माना जाता था । अँग्रेजी सीखने के लिए उन्होने किसी शिक्षक का सहारा नहीं लिया था । बल्कि वे ट्यूरिस्ट  गाइड बन गए थे ,और ट्यूरिस्टो को घूमने के दौरान वो उनसे अँग्रेजी मे बाते करने की कोशिश किया कराते थे ,उन्होने यह काम करीब 9 साल तक किया जिससे उन्हे अँग्रेजी का अच्छा ज्ञान हो गया था । जैक मा का वास्तविक नाम [ मा यू न ] है ,इन विदेशियों को गाइड करते करते एक विदेशी वयक्ति से उनकी गहरी मित्रता हो गयी । जो उन्हे पत्र लिखा करता था ,और उसी विदेशी मित्र ने उन्हे जैक मा नाम दिया ,क्योकि चीनी मे उनका नाम लिखना और बोलना काफी कठिन था । 
Jack Ma Success Story


तब से [ मा यू  न ] को जैक मा के नाम से जाना जाता है । जैक का पढ़ाई मे बिलकुल ही मन नहीं लगता था ।
इसी वजह से वो चौथी कलाश मे दो बार और आठवी कलाश मे तीन बार फेल हुए। कैसे भी कर के ए परीक्षा पास कि तो ग्रेजुएसन के प्रवेश परीक्षा मे उन्हे  पाँच बार असफलताए मिली । उसके बाद जब जैक ए बहुत ही 
खराब माना जाने वाला इन्सिट्यूट मे दाखिला ले लिया ,जहा से 1988 मे उन्होने अँग्रेजी ग्रेजुएसन कि परीक्षा 
पास कि । जैक की कैरियर कि शुरुआत भी बहुत ही असफलताओ से भरा हुआ था ,उन्होने 30 अलग अलग 
जगहो पर नौकरी के लिए आवेदन किए लेकिन हर बार  उन्हे निरसा ही हाथ लगी । इसी बीच वो एक बार 
KFC मे भी नौकरी के लिए गए उस KFC चीन मे पहली बार आया था इस नौकरी के लिए 24 लोगो ने आवेदन किया था जीनामे 23 लोगो चुन लिए गए । लेकिन जैक को जगह नहीं मिली ,शुरू से ही अँग्रेजी 
मे अछे होने कारण बाद मे उन्हे एक कालेज मे एक लेक्चरर रख लिया गया । उसके बाद उन्होने कुछ दिनो तक अनुवाद का काम  किया । 1995 के शुरू आत मे वो अपने दोस्त से मिलने अमेरिका गए जहा उन्होने 
पहली बार इन्टरनेट देखा । जैक मा ने इससे पहले कभी भी इन्टरनेट नहीं चलाया था । जैक ने जब पहली बार इन्टरनेट चलाया ,तब उन्होने BEER शब्द खोजा उन्हे BEER से संबन्धित बहुत सी जानकारीयॉ अलग अलग देशो से प्राप्त हुई । लेकिन वो यह देख कर चौक गए कि उस सर्च मे चीन  का नाम काही भी नहीं था । 
फिर उन्होने चीन के बारे मे सामान्य जंकरियॉ ढुढ़ने कि कोशिश की लेकिन फिर उन्होने पाया कि चीन कि कोई भी सामान्य जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं थी । जैक को इन्टरनेट मे एक अच्छा आपरचुनिटी
दिखाई दे रहा था । जिसके बाद जैक ने इन्टरनेट से ही जुड़ी हुई किसी काम को करने का सोचा उन्होने थोड़ा 
और अध्ययन किया और फिर अपने देश के छोटे बड़े व्यवसाय को इन्टरनेट से जोड़ने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई । जिसका नाम 'CHINA YELLOW PAGES' था । अवधारणा अच्छा होने के बावजूद ,उन्हे चीन मे इसके लिए धन नहीं मिला । जिसके कारण उन्हे इसे भी बंद करना पड़ा । 
इतने असफलताओ के बाद तो शायद ही कोई और होगा जो आगे फिर कुछ करना चाहेगा । लेकिन नहीं !
जैक ने अपनी पुरानी कमियो को धायन मे रखते हुए अपने पत्नी और 20 लोगो के साथ मिलकर उसी अवधारणा के साथ फिर से एक नया वैबसाइट बनाया Alibaba.com था । इसमे भी उन्हे शुरू थोड़ी  दिक्कत 
हुई । लेकिन सॉफ्ट बैंक के एक बड़े निवेश के साथ इस कंपनी ने कभी भी पीछे मूड कर नहीं देखा । और देखते ही देखते दुनिया कि सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी E-bay को अगले 4 साल के अंदर ही अंदर अपने देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया । जैक मा आज दुनिया के धनी व्यक्तियों मे गीने जाते है । उनकी कुल संपति 20 बिल्लियन डालर से भी ज्यादा है । Alibaba का नेटवर्क facebook से भी काही ज्यादा है । और जितना अमायी Amazon और E-bay मिलकर करती है उससे ज्यादा जैक की कंपनी अकेले करती है । 

हमे असफलताओ से घबराना नहीं चाहिए । बल्कि उसका समझदारी के साथ मुक़ाबला करना चाहिए । 
क्योकि वक्त हमेशा ए सा नहीं होता है । अगर आपकी जिंदगी मे अभी छाव है , तो इंतजार करिए ।
सफलता कि किरण आपकी जिंदगी को भी रोशन करेगी ।

किसी कम मे असफलता मिलने के कारण हताश न हो, असफलता तो आपको ज्यादा समझदारी से उसी काम को दुबारा करने का मौका देता है । 

Jack Ma Success Story

और नया पुराने